कर चले हम फिदा जान वतन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथी यह पंक्तियां एक शहीद हुए जवान के लिए।
जनपद सहारनपुर की गंगोह विधानसभा के गांव ब्राह्मण माजरा का लाल रंजीत सिंह अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कल शहीद हो गया।
आज सुबह 3:30 बजे शहीद का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव ब्राह्मण माजरा लाया गया।लगभग 9 बजे शहीद के छोटे भाई दीपक ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी।
मौके पर मौजूद गमगीन ग्रामवासियों ने जब तक सूरज चांद रहेगा,रंजीत तेरा नाम रहेगा,हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये।
शहीद के पार्थिव शरीर को गंगोह से भाजपा विधायक चौ. कीरत सिंह ने भी कंधा दिया। शहीद के पार्थिव शरीर को टीम के साथ गांव लेकर आये 52 आर्म्ड रेजिमेंट में नायाब सूबेदार हरि सिंह ने शहीद रंजीत सिंह के परिजनों को 2 लाख 85 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सौंपी।
प्रशासन की ओर से एसडीएम नकुड पी एस राणा,सीओ नकुड यतेंद्र नागर,थाना नकुड प्रभारी नरेश सिंह मौजूद रहे लेकिन किसी ने भी शहीद के परिवार की सहायता के लिये कोई घोषणा नहीं की।
मौके पर डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी दिनेश कुमार पी. का ना पहुँचना भी चर्चा का विषय बना रहा। जनप्रतिनिधियों में भाजपा विधायक चौ.कीरत सिंह,पूर्व विधायक चौ.महिपाल सिंह माजरा,जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी, डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर चौ.राज सिंह माजरा मौजूद रहे।
जिले से प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी-कैराना सांसद प्रदीप चौधरी-राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त जशवंत सैनी भी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने का समय नही निकाल सके।
शहीद के पिता इसम सिंह ने बताया कि उनका लाल लगभग 3 वर्ष पहले आर्मी में भर्ती हुआ था।उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है जो उसने अपने देश के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी।
उन्होंने कहा कि वह अपने छोटे बेटे दीपक को भी आर्मी में भेजेंगे ताकि वह भी देश सेवा कर सके।