1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर: दबंगों ने गांव के तालाब पर किया कब्जा, पानी की निकासी से ग्रामीण परेशान

सहारनपुर: दबंगों ने गांव के तालाब पर किया कब्जा, पानी की निकासी से ग्रामीण परेशान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सहारनपुर: दबंगों ने गांव के तालाब पर किया कब्जा, पानी की निकासी से ग्रामीण परेशान

{ योगेश आर्या की रिपोर्ट }

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मियानगी गांव में दबंगों ने गांव के तालाब पर कब्जा कर रखा है. इस कारण पानी निकासी नहीं होने पर ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विकास खंड रामपुर मनिहारान के मियानगी गांव में दबंगों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है. इस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दो दबंग परिवारों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है. इस कारण घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी गांव की गलियों में भरा रहता है.

गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारी का डर सता रहा है.

ग्राम प्रधान कुलदीप सैनी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से तालाब को कब्जा मुक्त कराने के लिए वो अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं और सभी अधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है.

पानी की निकासी न होने के कारण बारिश के दिनों में गांव की गलियों में तीन से पांच फीट तक पानी भर जाता है. हर महीने पंप की मदद से पानी की निकासी की जाती है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...