1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ससुराल से दूर रहती है मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी, परिवार के साथ भी नजर नहीं आती डिंपल यादव की सौतेली सास…

ससुराल से दूर रहती है मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी, परिवार के साथ भी नजर नहीं आती डिंपल यादव की सौतेली सास…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ससुराल से दूर रहती है मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी, परिवार के साथ भी नजर नहीं आती डिंपल यादव की सौतेली सास…

नई दिल्ली: मुलायम सिंह यादव ने दो बार शादी की है। पहली पत्नी मालती देवी थीं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उन्हीं के बैटे हैं। मुलायम की दूसरी पत्नी की नाम साधना गुप्ता है। साधना गुप्ता यूं तो मुलायम परिवार का पिछले करीब 15 साल से हिस्सा हैं लेकिन वह पारिवारिक फंक्शन्स और फैमिली फोटोज से दूर ही रहती हैं।

पिछले कुछ सालों में मुलायम सिंह यादव के परिवार में जितनी भी शादिया भीं हुईं उनमें से किसी में साधना परिवार के लोगों संग नजर नहीं आईं।

साधना गुप्ता शिवपाल यादव और उनकी पत्नी सरला के बेहद करीब हैं। उनके बेटे की शादी में वह नजर आई थीं।

साल 2007 में मुलायम सिंह यादव ने साधना को बतौर पत्नी सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा था।

हालांकि परिवार में लोगों को साधना गुप्ता के बारे में इससे पहले से पता था। कहा जाता है कि 2003 में जब मुलायम की पहली पत्नी का निधन हुआ तभी मुलायम ने साधना गुप्ता से शादी कर ली थी।

साधना गुप्ता को लेकर मुलायम परिवार में काफी विवाद भी हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साधना गुप्ता को सैफई से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

शायद इसी कारण साधना गुप्ता अपने ससुराल की किसी भी शादी ब्याह में नजर नहीं आती हैं।

यहां तक कि होली दिवाली की फैमिली फोटोज से भी साधना गुप्ता गायब ही रहती हैं।

साधना गुप्ता लखनऊ में ही मुलायम सिंह यादव के साथ रहती हैं।

हाल ही में मुलायम परिवार में हुई शादी के दौरान फैमिली की महिलाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...