आज मीडिया जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई जब एक जाबांज एंकर प्रिया जुनेजा ने आत्महत्या कर ली.
हालांकि इस खबर के आने से मीडिया जगत में कुछ देर को ख़ामोशी सी छा गई. क्योंकि अब आत्महत्या पर रोक भी नहीं लग पा रही है. आत्महत्या करने की मन में बात आखिर क्यों आती है.
प्रिया को जानने वालों ने सोशल मीडिया अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। एक साथी ने लिखा है कि ‘ऐसा कोई कदम उठाने से पहले आसपास के लोगों से बात करनी चाहिए थी।
उनके एक साथी ने उनकी खुशमिजाजी का जिक्र करते हुए इस तरह का कदम उठाए जाने पर अविश्वास जाहिर किया।
बताया जाता है कि नौकरी चले जाने से वे काफी दुखी थीं. पर उनके करीबियों को अब भी भरोसा नहीं हो रहा कि प्रिया ऐसा कदम उठा सकती हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, “आज मीडिया जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई जब एक जाबांज एंकर प्रिया जुनेजा ने आत्महत्या कर ली।
न्य यूजर ने लिखा, “दिल्ली ख़बर फास्ट चैनल की एंकर प्रिया जुनेजा ने सुसाइड किया है। अब यह एक शोध का विषय बनता जा रहा है कि लगातार पत्रकार आत्महत्या जैसे क़दम क्यों उठा रहे हैं?
प्रिया कई न्यूज चैनलों में कार्यरत रहीं है। आपको बता दे वो, जेके24×7, सीएनएन न्यूज, खबर फास्ट जैसे चैनलों में कार्यरत रहीं।