क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर ने इनमें से एक शतक 22 साल पहले अपने 25वें जन्मदिन यानि 24 अप्रैल को भी लगाया था। इस दौरान उन्होंने शेन वार्न की गेंदों की जमकर धुनाई कर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को ऑटोग्राफ लेने के लिए मजबूर कर दिया था।
शारजाह में 24 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया का शातिर लेग स्पिनर भारतीय मास्टर ब्लास्टर के आगे नतमस्तक था। आखिर तीन दिन के अंदर दूसरी बार उनकी गेंदों की जमकर धुनाई हुई थी जिसे खुद वार्न ने भी स्वीकार किया था।
लेकिन भारत में लगातार तेजी से बढ़ रहें कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देने वाले चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहयोगियों, पुलिसकर्मियों, सैन्यकर्मियों और सफाईकर्मियों के सम्मान में तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।