राज्यसभा टीवी के एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि राहुल इस पद पर करीब ढाई साल से अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. राहुल महाजन ने ये फैसला क्यों लिया और उनका अगला कदम क्या होगा इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है. हालांकि राहुल महाजन को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 28 साल का अनुभव है. इनमें से 25 साल उन्होंने अलग-अलग मीडिया संस्थानों में काम किया है. वह प्रसार भारती में कंसल्टिंग एडिटर भी रह चुके हैं. करीब 48 वर्षीय राहुल महाजन लगभग12 साल तक संसद को कवर कर चुके हैं. शिमला के रहने वाले राहुल महाजन ने हिमाचल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडियन एक्सप्रेस से की थी. इसके बाद आजतक, जी न्यूज, स्टार न्यूज, न्यूज24 जैसे नैशनल चैनलों में रहे हैं. वहीं न्यूज24 में रहते हुए उन्होंने E 24 और दर्शन 24 चैनलों को लांचिंग कराई. उन्होंने भास्कर टीवी भी लांच कराया था.