1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. रोहित-इशांत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट से हुए बाहर

रोहित-इशांत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट से हुए बाहर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
रोहित-इशांत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट से हुए बाहर

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के पहले दो टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि की। इससे पहले ही रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी फिलहाल इंडिया में ही हैं।

रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा आईपीएल के 13वें सीजन में लगी चोट से जूझ रहे हैं। फिलहाल रोहित और ईशांत राहुल द्रविड़ की निगरानी में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।

17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। चोट से जूझ रहे ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा बाकी दो बचे हुए मैचों में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इस पर भी स्थिति साफ नहीं है।

क्वारंटाइन के नियमों के वजह से दोनों खिलाड़ी 11 दिसंबर को खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेने से चूक जाते। कोच रवि शास्त्री का मानना है कि बिना मैच प्रैक्टिस के इतने लंबे समय बाद किसी भी खिलाड़ी को सीधे टेस्ट मैच में उतरना सही नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...