जितेन्द्र चौहान आगरा की वो हस्ती है जिन्होंने ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया में वो मुकाम हासिल किया है जो इन्हे बेहद ख़ास बना देता है।
संघर्ष भरे जीवन के साथ इन्होने ये साबित किया कि आदमी अपनी मेहनत से चाहे तो पत्थर से पानी निकाल सकता है। जीवन का सिर्फ एक मूल मन्त्र इनका है और वो है मेहनत।
इन्होने अपने गांव से लेकर पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजवाया है वो भी अपने बुते। आज इस समय में समाजसेवा के क्षेत्र में जो इन्होने करके दिखाया है वो किसी और के लिए असंभव है।
लॉयन्स क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेन्द्र चौहान एक गैर राजनीतिक संघठन में माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे है और लाखों लोग इनसे लाभान्वित हुए है।
जितेन्द्र चौहान कहते है कि समाजसेवा में ना कोई मूल्यांकन है और ना ही कोई विराम है। ये तो एक ऐसी पक्रिया है जो मानव कल्याण के लिए बस सदैव जारी रखनी है।
जितेन्द्र चौहान ने अपने अथक प्रयासों को हमारे साथ साझा किया और हमसे ख़ास बातचीत की। उन्होंने बताया की उनके संघठन के सदस्यों की संख्या 14 लाख पार कर गयी है।
48 हज़ार क्लब के माध्यम से लोगों की सेवा करने का कार्य सतत जारी है। आपको बता दे कि इस पद के लिए यूपी समेत उत्तर भारत के सात राज्यों से वोटिंग हुई थी और जितेंद्र जी सबसे कम उम्र के प्रतिभागी है।
इस क्लब में 210 देश शामिल है और 16 डायरेक्टर का चयन किया जाता है। इन्होने रिकॉर्ड 1498 वोट लेकर इस पद के हासिल किया है।