1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. RLD नेता जयंत चौधरी हुए कोरोना पॉजिटिव

RLD नेता जयंत चौधरी हुए कोरोना पॉजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
RLD नेता जयंत चौधरी हुए कोरोना पॉजिटिव

राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसकी जानकारी जयंत चौधरी ने खुद ट्वीट करके दी उन्होंने लिखा कि परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर सभी जरूरी गाइडलाइन को फॉलो कर रहा हूं। फिलहाल मैं ठीक हूं। सभी से अपील है कि हाल के दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करवा लें।

बता दें कि पिछले दिनों जयंत चौधरी हाथरस कांड के बाद पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे, जहां उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी। इसमें आरएलडी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इसके विरोध में उन्होंने मुजफ्फरनगर और मथुरा में महापंचायत किया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...