प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऋषिकेश AIIMS की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, जिससे उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में सुधार आएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कई कैबिनेट मंत्री, और क्षेत्रीय सांसद भी एम्स में उपस्थित रहेंगे।
इस सेवा की शुरुआत की घोषणा 20 सितंबर 2022 को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिल्ली में की गई थी। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार के अनुसार, उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त संजीवनी योजना के तहत इस हेली एम्बुलेंस सेवा को संचालित किया जाएगा, जिसमें हर माह कम से कम 30 उड़ानों की योजना है।
गंभीर मरीजों को मिलेगी प्राथमिकता
एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि हेली एम्बुलेंस सेवा का उपयोग केवल आपातकालीन स्थितियों में किया जाएगा। इसमें मरीजों को उनकी गंभीरता के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी, और स्थानीय चिकित्सक की सिफारिश पर प्रशासन द्वारा सेवा का लाभ लिया जा सकेगा।
उत्तराखंड और आसपास के जिलों को मिलेगा लाभ
यह हेली एम्बुलेंस सेवा न केवल उत्तराखंड के 13 जिलों में बल्कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी उपलब्ध होगी। सेवा का संचालन जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता मिल सके।
संजीवनी योजना और अत्याधुनिक सुविधाएं
संजीवनी योजना के अंतर्गत हेली एम्बुलेंस सेवा के सभी खर्च केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 50-50 प्रतिशत के आधार पर वहन किए जाएंगे। यह एम्बुलेंस सभी अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों जैसे वेंटिलेटर से लैस होगी और इसमें एक प्रशिक्षित चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा।