देश में कोरोना वायसस के इलाज में पहला प्लाज्मा परीक्षण सफल रहा है। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मरीज पर प्लाज्मा तकनीकी का इस्तेमाल किया गया था। इस परीक्षण में 49 वर्षीय मरीज का प्लाज्मा तकनीक के द्वारा इलाज हुआ सोमवार को वेंटिलेटर से हटाने के बाद भी अब मरीज की स्थिति बेहतर है।
अस्पताल ने हाल ही में प्लाज्मा तकनीक का ट्रायल शुरू किया था। प्लाज्मा परीक्षण में कोरोना से ठीक हुए लोगों का प्जाज्मा संक्रमित व्याक्ति पर चढ़ाया जाता है। मैक्स अस्पताल के निदेशक डाॅ. संदीप बुद्धिराजा ने बताया कि इलाज में प्लाज्मा तकनीक कारगर साबित हो चुकी है।