कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैलने के बाद सभी देश इसके इलाज के लिए दवाइयों की खोज में जुट गए है। भारत में 20 जून 2020 को फैबीफ्लू की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की मंजूरी मिली थी।
कोविड-19 के मॉडरेट पेशेंट्स के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा फैबीफ्लू की एक टैबलेट की कीमत 103 रुपए थी लेकिन अब इसकी कीमत में कमी की गयी है।
अब यह 75 रुपए में मिलेगी। कंपनी ने तीसरे चरण का ट्रायल भी किया है। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि उसने अपनी एंटीवायरल दवा फेविपिराविर की कीमत 27 प्रतिशत कम करके 75 प्रतिशत कर दिया है।
बता दे, कंपनी ने पोस्ट मार्केटिंग सर्विलांस स्टडी के जरिए फेबीफ्लू को कोरोना के मरीजों पर स्टडी किया है। 1000 ऐसे मरीजों को यह दवा दी गई।