रिपोर्ट: निहाल राठौर
नई दिल्ली: भारत मे लॉन्च होने जा रही है Realme x7 series, यह एक बजट फ्रेंडली 5G phone के लिस्टों मे शामिल होने जा रहा है. Realme x7 series की लॉन्चिंग, कंपनी के Youtube Channel पर होगी। इस इवेंट मे इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे मे जानकारी दे दी जाएगी।
Gaming के लिए डिजाइन किये गए है ये दोनों फोन्स:
Realme x7 series के प्रोसेसर हाई होने की वजह से PUBG, CALL OF DUTY, FREE FIRE जैसे बड़े गेम्स को बड़े आसानी चला पाएगा। इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 800U और 1000+ 5G प्रोसेसर दिया गया है जिससे Gamers को काफी अच्छा अनुभव मिलने वाला है।
Realme x7 के Specifications:
Realme x7 मे फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 4,310 mAh की बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है।
Realme x7 pro के Specifications:
इसमें 1200 nits ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच FHD+ (2400×1080) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP वाइड एंगल कैमरा, एक पोट्रेट लेंस और एक मैक्रो कैमरा भी मिल रहा है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
Realme X7 Pro 5G की बैटरी 4,500 mAh की है और इसमें 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलेगा। साथ ही इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और वेपर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो कि इस बजट के बहुत कम फोन्स मे देखने को मिलते है।
फ्लिपकार्ट के जरिए होगी बिक्री:
लॉन्चिग के बाद आप यें फोन्स खरीद सकते है। खबरों की माने तो Realme x7 के 6GB + 128GB वेरिएन्ट की कीमत भारत मे 19,999 और 8GB + 128GB वेरिएन्ट की कीमत 21,999 रूपये होगी।