इब्ने हसन की रिपोर्ट
कानपुर में कोरोना का कहर टूट रहा है। रविवार को जनपद में 16 नए मरीज मिले वही 48 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
नए मिले 16 मरीजों के साथ जनपद में कुल मरीजों की संख्या 707 हो गयी है। 392 मरीज ठीक हो चुके हैं और 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
आपको बता दे कि मरीजों के ठीक होने के बाद अब एक्टिव केस 289 रह गए हैं।
आज के नए केस देवहा , नेवादा , भरतपुर बिधनू , रतनपुर कॉलोनी , पतारा , ग्वालटोली , जूही नहरिया , कुली बाजार , पांडू नगर और बिरहाना रोड क्षेत्र से है।