1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. लव जिहाद को लेकर शिवसेना के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, पढ़े

लव जिहाद को लेकर शिवसेना के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लव जिहाद को लेकर शिवसेना के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, पढ़े

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि पहले नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाली बिहार सरकार को शादी के कारण धर्मांतरण को लेकर कानून बनाए या इसे लव जिहाद करार दे। उसके बाद महाराष्‍ट्र सरकार इस बारे में अध्‍ययन करेगी और इस बारे में सोचेगी।

राउत ने कहा कि कुछ बीजेपी नेता महाराष्‍ट्र में भी लव जिहाद को लेकर कानून लाने की मांग कर रहे हैं। इनमें राज्‍य के प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस प्रमुख हैं जिन्‍होंने पिछले सप्‍ताह कहा था कि देश में लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसे में इन्‍हें रोकने के लिए कानून लाना न्‍यायोचित है।

बीजेपी शासित कुछ राज्‍यों ने तथाकथित ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने की योजना बनाई है, इसे वे हिंदू महिलाओं से शादी कर उनका धर्मांतरण कराने की साजिश मानते हैं।

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी संभवत: पश्चिम बंगाल में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह मुद्दा उठा रही है। राज्‍यसभा सांसद राउत ने कहा, ‘प्रमुख बीजेपी नेता पूछ रहे हैं कि महाराष्‍ट्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून कब बनाया जाएगा, मेरी आज सुबह सीएम उद्धव ठाकरे से बात हुई है।

इस मसले पर हम केवल यह कहना चाहते हैं कि अभी बीजेपी शासित उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में कानून बनने दीजिए। लेकिन जब बिहार में ऐसा कानून बनेगा, जब नीतीश जी इसे तैयार कराएंगे, हम इस कानून का पूरी तरह अध्‍ययन करेंगे। इसके बाद हम महाराष्‍ट्र में इसके बारे में सोचेंगे।’

बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बीजेपी ने 43 सीटें हासिल की है जबकि बीजेपी के खाते में 74 सीटें आई हैं। बीजेपी का नाम लिए बगैर राउत ने कहा कि आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और महंगाई अहम मुद्दे है लेकिन लगता है कि लव जिहाद ज्‍यादा अहम मुद्दा है तो उन्‍हें इस मुद्दे को उठाने दीजिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...