आगरा में राशन वितरण को लेकर मनमानी का मामला सामने आया, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा डीलर की राशन वितरण को लेकर मनमानी की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से की गई. शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी ने गांव पहुंचकर पूरे मामले की जांच की और शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए. मामला ब्लॉक शमशाबाद क्षेत्र के लुहारी गांव का है जहां ग्रामीणों ने राशन डीलर की लिखित में उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी. जिसकी जांच करने के लिए डीएसओ आगरा गांव पहुंच गए और दर्जनों शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए गए. और जांच के आधार पर कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया गया. दरअसल ग्रामीणों का आरोप था कि राशन कार्ड धारकों को राशन डीलर द्वारा पूरी मात्रा में खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है और महीने में निशुल्क मिलने वाले राशन का वितरण भी नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने डीलर पर आरोप लगाया कि डीलर लुहारी ग्राम पंचायत का निवासी नहीं है. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा जांच करने के लिए गांव पहुंच गए. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से राशन डीलर की शिकायत कर रहे थे कि समय से राशन का वितरण नहीं हो रहा है. राशन डीलर ग्राम पंचायत लुहारी का निवासी भी नहीं है. ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार गांव में आज जांच की जा रही है और जांच में अगर राशन डीलर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीण जांचकर्ताओं पर ठीक से जांच न करने का आरोप लगाते भी नजर आए.