1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लॉकडाउन के बावजूद भी नहीं किया राशन डीलर ने राशन वितरण

लॉकडाउन के बावजूद भी नहीं किया राशन डीलर ने राशन वितरण

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लॉकडाउन के बावजूद भी नहीं किया राशन डीलर ने राशन वितरण

अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र का मामला है जहां, लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को राशन डीलर ने राशन वितरण नहीं किया, ग्रामीणों की शिकायत पर कोल विधायक अनिल पाराशर गांव पहुंचे। बता दें कि, स्टॉक रजिस्टर के हिसाब से नहीं मिला मौके पर गेहूं। भारी तादात में ग्रामीणों की भीड़ राशन डीलर के यहां इकट्ठा हुए। विधायक की शिकायत के बावजूद भी 2 घंटे से मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी।

दरअसल, क्वार्सी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विधायक अनिल पाराशर को शिकायत की गई कि लॉकडाउन जब से हुआ है अभी तक राशन डीलर ने राशन वितरण नहीं किया, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे विधायक ने जाकर देखा तो स्टॉक रजिस्टर के हिसाब से मौके पर गेहूं नहीं मिले, तत्काल विधायक द्वारा सूचना अधिकारियों को दी गई 2 घंटे तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। विधायक ने सीधे तौर पर अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है, हाला इनकी सूचना पर राशन डीलर की दुकान से महज 100 मीटर की दूरी पर बनी पुलिस चौकी इंचार्ज भले ही पहुंच गए, ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि राशन डीलर काफी दिन से राशन नहीं बांट रहा, और राशन डीलर की आटा चक्की है वह राशन के गेहूं को पीसकर आटा बेच देता है, लॉकडाउन के दौरान लगातार अधिकारी बेसहारा और गरीब लोगों को राशन वितरण करने की कह रहे हैं बावजूद राशन डीलर कानून की भी धज्जियां उड़ा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...