{ रामपुर से रविशंकर की रिपोर्ट }
वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित है तथा इससे निजात पाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।
आज उसी क्रम में रामपुर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अरूण कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अग्निशमन के वाहन द्वारा कचहरी परिसर व कचहरी परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी आवास एवं पुलिस अधीक्षक, आवास तथा पुलिस लाईन परिसर को भी सेनेटाइज किया गया।