1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. घर से बाहर निकलते ही टूट गई राखी, शेयर किया ऐसा फोटो जिसे देख आपकी भी आंखों से आंसू आ जायेंगे

घर से बाहर निकलते ही टूट गई राखी, शेयर किया ऐसा फोटो जिसे देख आपकी भी आंखों से आंसू आ जायेंगे

By: Amit ranjan 
Updated:
घर से बाहर निकलते ही टूट गई राखी, शेयर किया ऐसा फोटो जिसे देख आपकी भी आंखों से आंसू आ जायेंगे

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

मुंबई: बिग बॉस का सीजन 14 खत्म हो चुका है और जहां एक तरफ इस सीजन के कंटेस्टेंट घर से बाहर निकलने के बाद पावरी (पार्टी) करते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी ओर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन और बिग बॉस की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट राखी सावंत अपनी बिमार मां को लेकर काफी परेशानी है। और सभी से उनके लिए दुआएं मांगने को कह रही है।

दरअसल, जब राखी सांवत बिग बॉस के घर में थी तो उस दौरान उनके भाई राकेश ने उनकी मां की हालत का जिक्र करते हुए बताया था कि ‘उनकी मां आईसीयू में एडमिट हैं। उनके गाल ब्लैडर में एक बड़ा ट्यूमर है, जो कि कैंसर है और उसका ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है। डॉक्टर कीमोथेरेपी शुरू करने जा रहे थे।’ ये सुनने के बाद ही राखी काफी परेशान हो गयी थी और दिन-रात अपनी मां के लिए दुआएं मांगती थी। लेकिन अब जब राखी घर से बाहर आ गयी है तो वो सीधे मां से मिलने पहुंची और राखी ने मां की ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसे देख आप सभी के आंसू आ जाएंगे ।

राखी की मां की ये दिल छूने लेने वाली तस्वीर इसी समय कैंसर के इलाज के दौरान की है। जहां उनकी किमोथेरेपी के बाद सारे बाल झड़ चुके है । फोटो  में राखी की मां जया सावंत की बेहद दर्दनाक हालत साफ दिखाई दे रही है।

बता दें कि राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर मां की तस्वीर शेयर कर अपने फैंस से उनकी सेहत की दुआं मांगने के लिए कहा है। फोटो के कैप्शन में राखी ने लिखा है कि- ‘प्लीज मेरी मां के लिए प्रार्थना कीजिए, वह कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं।’

बताते चलें कि राखी सावंत ने बिग बॉस के सीजन 14 से चौदह लाख रुपये का बैग लेकर शो लास्ट में छोड़ दिया था। राखी अपनी मां को लेकर बेहद परेशान थी और बार-बार राखी शो में यही कहती थी कि उनका बैंक बैलेंस जीरो है और उन्हें अपनी मां के आपरेशन के लिए पैसों की शख्त जरुरत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...