कांग्रेस के लिए अपने खुद के नेताओं को समझाना ही अब भारी पड़ रहा है। कल दिन भर सचिन को मनाने की कोशिश होती रही लेकिन उनके बागी तेवर बरकरार है।
कल सीएम गुट की और से 109 एमएलए के समर्थन का दावा किया गया लेकिन शाम होते होते सचिन के गुट की और से कहा गया की होटल में सिर्फ 84 एमएलए है और 30 से अधिक एमएलए हमारे सम्पर्क में है.
अब इस संकट के बीच आज एक बार फिर सीएम गहलोत ने एमएलए की बैठक बुलाई है। उम्मीद जताई जा रही थी की आज की बैठक में तो कम से कम सचिन आएंगे लेकिन देर रात खबर आयी कि सचिन बैठक में नहीं आ रहे है।
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री के करीबियों की माने तो वो फिलहाल बीजेपी में जाने की नहीं सोच रहे है। माना जा रहा है कि अपने चार करीबियों की मंत्री बनाने के अलावा वो गृह मंत्रालय अपने पास चाहते है।