1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. बजट को लेकर राहुल ने साधा निशाना, बोले-देश की रक्षा करने वालों के साथ विश्वासघात!

बजट को लेकर राहुल ने साधा निशाना, बोले-देश की रक्षा करने वालों के साथ विश्वासघात!

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बजट को लेकर राहुल ने साधा निशाना, बोले-देश की रक्षा करने वालों के साथ विश्वासघात!

नई दिल्ली: किसान आंदोलन और संसद में विपक्ष के हंगामे का सामना कर रही मोदी सरकार पर शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्रीय बजट 2021-22 का नारा देते हुए कहा कि सीमा पर चीनी आक्रामकता का सामना कर रहे सैनिकों की स्थितियों में सुधार के लिए इसके पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दोस्तों के लिए बनाए गए बजट में जवानों को धोखा दिया गया।

उन्होंने ट्वीट करके कहा मोदी के क्रोनी केंद्रित बजट का मतलब है- विषम परिस्थितियों में चीनी आक्रामकता का सामना करने वाले जवानों को कोई समर्थन नहीं मिलेगा। भारत के रक्षकों ने धोखा दिया।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट का मतलब है- विषम परिस्थितियों में चीन से जूझ रहे जवानों को सहायता नहीं। देश की रक्षा करने वालों के साथ विश्वासघात!

4 फरवरी को, राहुल ने ट्वीट किया था, “मोदी के क्रोनी-केंद्रित बजट का मतलब है- संघर्षरत MSMEs ने कोई कम ब्याज ऋण, कोई GST राहत नहीं दी। भारत के सबसे बड़े वर्कफोर्स रिक्रूटर्स ने धोखा दिया।”

आपको बता दें कि राहुल गांधी द्वारा इससे पहले भी बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा चुकी है। राहुल गांधी ने अपने पिछले आरोप में कहा था कि वित्त मंत्री ने बजट में रक्षा को लेकर कोई जिक्र नहीं किया, रक्षा मंत्रालय का बजट भी नहीं बढ़ाया गया है।

आप को बता दे कि इस मसले पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। राहुल की ओर से आरोप लगाया गया कि बजट में सिर्फ मोदी सरकार के करीबी करोड़पतियों का ध्यान रखा गया है, लेकिन जो जवान चीन का सामना कर रहा है उसके लिए कुछ भी नहीं किया गया है। इससे चीन को किस तरह का संदेश दिया जा रहा है।

निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बजट की तारीफ की है। पीएम मोदी ने इस बजट को लेकर कहा कि ये बजट आत्मनिर्भर भारत के अभियान को आगे बढ़ाएगा, साथ ही युवाओं के सपने पूरे करने में मदद करेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...