कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों एवं मजदूरों को ताली बजाने से मदद नहीं मिलेगी।
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे माध्यम व्यापारी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। राहुल गांधी ने कहा आज नकद मदद, टैक्स ब्रैक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है। तुरतं कदम उठाये!
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि रविवार को जनता कफ्र्यू के दिन कोरोना के खिलाफ जुटे हुए चिकित्साकर्मी, सुरक्षाकर्मी, मीड़िया एवं अन्य लोगों के सम्मान में सभी लोग अपने अपने घरों की बालकनी से पांच मिनट के लिए ताली या थाली बजाएं।