1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बढ़ती महंगाई पर बोले राहुल गाँधी : जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा

बढ़ती महंगाई पर बोले राहुल गाँधी : जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बढ़ती महंगाई पर बोले राहुल गाँधी : जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा

देश में कोरोना के कारण जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली है और इसका सबसे अधिक असर बैंकों पर पड़ा है। वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक के लिए पाबंदियां लगा दी गई हैं।

इस पाबंदी में बैंक का कोई खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेगा। बैंक की खस्ता वित्तीय हालत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। वही सुबह होते होते खबर आई की आरबीआई ने लक्ष्मी विलास के बाद एक और बैंक पर पाबंदी लगा दी है।

ये पाबंदी महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर लगी है। आरबीआई के मुताबिक, उसने इस बैंक को कुछ निर्देश दिए हैं, जो 17 नवंबर 2020 को बैंक बंद होने के बाद से छह माह तक प्रभावी होंगे।

नियम के मुताबिक, बैंक पर नई जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और वह कोई भुगतान भी नहीं कर सकेगा और ना ही भुगतान करने का कोई समझौता कर सकेगा। इसी बीच आज राहुल गाँधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को जमकर घेरा है।

राहुल ने ट्वीट करके कहा कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी. जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है. विकास या विनाश ?

गौरतलब है कि जीडीपी ऐतिहासिक गिराटव के साथ माइनस में है। देश के इतिहास में बेरोजगारी सबसे उच्च स्तर पर है। महंगाई से लोगों का बुरा हाल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...