1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी : सरकार के ‘कायरतापूर्ण कदमों’ की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

राहुल गांधी : सरकार के ‘कायरतापूर्ण कदमों’ की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राहुल गांधी : सरकार के ‘कायरतापूर्ण कदमों’ की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने रक्षा मंत्री के दौरे के मद्देनज़र यह बात कही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे पर दिए बयान का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि सरकार के ‘कायरतापूर्ण कदमों’ की भारत भारी कीमत चुकाने जा रहा है।

एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, चीन ने हमारी जमीन ले ली और भारत सरकार चेंबरलिन (पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री) की तरह व्यवहार कर रही है। इससे चीन का हौसला और बढ़ेगा।

लद्दाख में भारतीय जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत जारी है, लेकिन इसका कहां तक हल निकल सकता है इसकी मैं गारंटी नहीं दे सकता। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...