गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से ही राहुल गाँधी बीजेपी पर हमलावर है। वो अक्सर पीएम मोदी पर यह आरोप लगा रहे है कि वो देश से झूठ बोल रहे है।
इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल गांधी पर पटलवार किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने डिफेंस मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर 2019 के बाद से करीब ऐसी एक दर्जन बैठक हुई हैं, जिसमें राहुल नदारद थे।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 4 नवंबर से 9 नवंबर 2019 के बीच डिफेंस मामले की स्टैंडिंग कमेटी बॉर्डर इलाकों के दौरे पर गई थी।
इनमें भारत-चीन बॉर्डर का गंगटोक, नाथू-ला पास, गुवाहाटी, तवांग, शिलॉन्ग से जुड़े इलाके थे लेकिन राहुल गांधी यहां भी नहीं थे।
आपको बताते चले, डिफेंस मामलों की स्टैंडिंग कमेटी में कुल 31 सदस्य हैं, जिनमें 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा से हैं।