दक्षिण-पश्चिम मानसून अब एक बार फिर मजबूत होकर उभरा है. इससे उत्तर , मध्य भारत और महाराष्ट्र में दलहन, तिलहन और मोटे अनाज की बुआई का रकबा बढ़ा है।
पिछले कुछ समय से दक्षिण, मध्य, पश्चिमी और पूर्वी भारत में मानसून की बारिश ने जोर पकड़ा है और अगले कुछ दिनों में इन इलाकों में मानसून का यह ट्रेंड जारी रह सकता है।
ऑल इंडिया दाल मिलर्स एसोसिएशन के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जुलाई के महीने में पर्याप्त बारिश नहीं हुई थी।
इससे दलहन और तिलहन की खेती प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई थी. लेकिन अब अच्छी बारिश फसलों के लिए काफी अहम है।