भारत-चीन के सैनिकों की बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत हो गयी है। इसी को लेकर कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- हमारी ज़मीन, हमारी संप्रभुता खतरे में है… हमारे जवान, हमारे अधिकारी शहीद हुए हैं… क्या हम खामोश ही रहेंगे…?
भारत को सच की जानकारी मिलनी चाहिए, भारत को ऐसा नेतृत्व मिलना चाहिए, जो अपनी ज़मीन पर कब्ज़ा होने से रोकने के लिए कुछ भी कर गुज़रने के लिए तैयार हो।
उन्होंने लिखा, सामने आइए, नरेंद्र मोदी जी, यह वक्त चीन के सामने डटकर खड़े होने का है। ज्ञात हो, इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी वीडियो रिलीज़ कर पीएम मोदी से पूछा है कि चीन की हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे हुई ? हमारी जमीन लेने की उसकी हिम्मत कैसे हुई ?