देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और संक्रमितों की सहायता के लिए पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत कोष का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि, यह एक स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग इस फंड में दान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, यग मेरे साभी भारतीयों से मेरी अपील है कि कृपया कर पीएम-केयर्स फंड में योगदान करें। यह फंड आगे भी आने वाले समय में इसी तरह की संकटपूर्ण स्थितियों से सामना करने में मदद करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि, इसके तहत छोटे छोटे दान को भी स्वीकार किया जाएगा। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि आइए हम भारत को स्वस्थ बनाने और अपनी भावी पीढ़ियों को अधिक समद्ध बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
पीएम मोदी के इस अपील के बाद लोगों का सहयोग मिलना शुरु हो गया है। एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह वह समय है जब हमारे लिए अपने लोगों का जीवन मायने रखता है और हमें इसके लिए कुछ भी करने की जरूरत है। मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी के पीएम- केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान करने की प्रतिज्ञा की है। जान बचाओ, जान है तो जान है।
बताते चलें कि, वेबसाइट pmindia.gov.in पर जा कर निम्नलिखित विवरणों का उपयोग करके ‘पीएम केयर्स फंड’ में दान कर सकते हैं।
खाते का नाम: PM CARES
खाता संख्या: 2121PM20202
IFSC Code: SBIN0000691
Swift Code: SBININBB104
बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मुख्य शाखा
यूपीआई आईडी: pmcares@sbi
भुगतान के निम्नलिखित माध्यम वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध हैं-
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
इंटरनेट बैंकिंग
यूपीआई (भीम, फोनपे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्विक)
RTGS/NEFT
इस कोष में दी जाने वाली दान राशि पर धारा 80 (जी) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी।