1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में, कहा- आरक्षण छीनना चाहती है कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में, कहा- आरक्षण छीनना चाहती है कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान खरगोन में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 Election 2024 के चौथे चरण के लिए BJP प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा यह तो ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना है.

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में, कहा- आरक्षण छीनना चाहती है कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के पर्व में आज 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग (Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting) चल रही है. चौथे और अंतिम चरण में इंदौर, देवास, उज्जैन, खंडवा, रतलाम, खरगौन, मंदसौर और धार सीट पर 13 मई को मतदान होगा. वहीं आज मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चौथे चरण (Lok Sabha Election 2024 Phase 4) का प्रचार करने के लिए खरगोन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आज आपसे विकसित भारत (Viksit Bharat Sankalp) के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. नर्मदा (Narmada River) तट पर रहने वाले मांगने वाले को निराश नहीं करते और मैं आज आपसे मांगने आया हूं. मोदी ने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के कौने-कौने में जाकर देशवासियों से आशीर्वाद मांग रहा हूं. इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस (Congress Party) पर जमकर हमला बोला.

दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन वाले किसके लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वो चुनाव लड़ रहे हैं अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए. अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंपकर जाने के लिए इन्हें आपके सुख-दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता. इंडी वालों की एक कहावत है, लेकिन मुझे बताने में डर लगता है, क्योंकि उनकी एक फैक्ट्री है, वो वीडियो आधा बताकर चलाएंगे. अपना काम बनता…भाड़ में जाए…

मोदी ने कहा कि आज भारत इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है. आपको यह तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा. एक बच्ची की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि यह 2047 की तैयारी कर रही है.

पहले वोटिंग की ताकत को बताया

पीएम मोदी ने कहा आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह-सुबह जल्दी वोट देकर यहां आया हूं. लोकतंत्र में एक नागरिक के नाते मेरा जो कर्तव्य है, उसको मैंने निभाया है. मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि बड़े उत्साह और उमंग के साथ आपको भारी संख्या में मतदान करना चाहिए.

आपके एक वोट ने भारत को 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया. आपके एक वोट ने दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया. आपके एक वोट ने 70 साल बाद आर्टिकल 370 हटाया. आपके एक वोट ने 1 आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है. आपके एक वोट ने महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया.
आपके एक वोट ने भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया. आपके एक वोट ने मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की गारंटी दी. आपके एक वोट ने युवाओं के भविष्य को संवार दिया, अपार अवसर खड़े कर दिए. आपके एक वोट ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया. आपके एक वोट की ताकत देखिए, आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतिक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया. ये तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर, अभी तो बहुत कुछ करना है.
संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा 
मोदी बोले कि एक महिला ने कहा कि मैं राम मंदिर गई तो मुझे इतना टॉर्चर किया कि कांग्रेस ही छोड़नी पड़ी. एक और नेता ने कहा कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है. एक ने कहा कांग्रेस के शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है. चौथे व्यक्ति ने कहा ये लोग पिछले दो साल से एक बड़ी साजिश में जुटे हैं. कांग्रेस में चर्चा हुई है कि मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ, इसलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है.

पाकिस्तान की भी हुई एंट्री

PM माेदी ने एक बार फिर अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस के पाकिस्तान प्रेम पर बात रखते हुए कहा कि मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है. कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है. कांग्रेस के एक और बड़े नेता कि बेशर्मी देखिए, उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था. कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते  हैं…कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करों यानि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगं को वोट करने को कहा जा रहा है. कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है. हताशा निराशा ने कांग्रेस को कहां ले जाकर पटका है…

क्या वोट जिहाद आपको मंजूर है? क्या लोकतंत्र में यह बात चल सकती है? क्या संविधान ऐसी जिहाद के लिए अनुमति देता है। कांग्रेस के इरादे कितने भयानक है यह समझना हो तो उन लोगों की बातें सुनी होगी 20-25 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं अब ये लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस की नज़र आपकी कमाई और आपके आरक्षण पर पड़ी है. वह किसी न किसी बहाने आपकी संपत्ति भी लूटना चाहते हैं और आपके आरक्षण पर भी डाका डालना चाहते हैं. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस SC-ST-OBC के हक का आरक्षण धर्म के आधार पर लूट चलाकर बांटना चाहती है.”

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है, उन्होंने रातों-रात सरकारी हुकूम निकाला. ऐसा कानून निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं उन्हें OBC बना दिया… इसी मॉडल को वे(कांग्रेस) पूरे देश में लागू करना चाहते हैं.”

मोदी को झूठे आरोप में फंसाने की साजिश

पीएम मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर शहजादे और उनके पिता का जिक्र किा. मोदी ने कहा कि वो पुराने केस पलटने की साजिश रच रही है. कांग्रेस राम मंदिर का भी फैसला पलटने की साजिश कर रही है. पीएम ने कहा कि मोदी पर कोई आरोप नहीं लगा सकता है. मोदी को छूठे आरोप में फंसाओ और अफवाह फैलाओं की कोशिश हो रही है. इसलिए संविधान को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है.

आरक्षण छीनना चाहती है कांग्रेस

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर आपकी कमाई और आपके आरक्षण पर पड़ी है. वो किसी न किसी बहाने आपकी संपत्ति को लूटना चाहते हैं और बाबा साहब ने आपको आरक्षण दिया है, वो उस पर भी डाका डालना चाहते हैं. तुष्टिकरण के लिए एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर कांग्रेस बांटना चाहती है. कर्नाटक में उनकी सरकार है, उन्होंने रातों रात फतवा निकाला, सरकारी हुकूम, रातों रात ठप्पा मारकर बना दिया. उन्होंने ऐसा कानून बनाया कि कर्नाटक में जितने भी मुसलमान है, उन्हें रातो रात ओबीसी घोषित कर दिया. उन्हें ओबीसी बना दिया. जो पहले से ओबीसी हैं, उनके नसीब में था वो भी आधे से कम हो गया. अब इसी को वे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं.

दोनों सीटों पर इनके बीच मुकाबला 
बता दें कि खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा ने गजेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के पोरलाल खरते से है. धार से बीजेपी ने यहां से सावित्री ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल से है.

जानें MP में PM मोदी एक माह के अंदर कब, कहां आए 
लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी एमपी का दौरा लगातार कर रहे हैं. एक महीने के अंदर मोदी सातवीं बार एमपी आ रहे हैं. हाल ही में 25 अप्रैल को मुरैना में मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था.  24 अप्रैल को सागर, हरदा में चुनावी सभा के बाद भोपाल में रोड शो किया था. 19 अप्रैल को सागर के दमोह के इमलाई में चुनावी हुंकार भरी थी. 14 अप्रैल को पीएम ने होशंगाबाद के पिपरिया में जनसभा को संबोधित किया था. 9 अप्रैल को बालाघाट में जनसभा की थी. 7 अप्रैल को जबलपुर के गोरखपुर में रोड-शो किया था. अब आज खरगोन और धार में चुनावी सभा.

खंडवा लोकसभा सीट का इतिहास

खंडवा लोकसभा सीट मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होता आया है. बीजेपी के नंदकुमार चौहान इस सीट से सबसे ज्यादा बार जीतने वाले सांसद हैं. यहां की जनता ने उनको पांच बार चुनकर संसद पहुंचाया है. 1996, 1998, 1999 और 2004 का चुनाव जीतकर उन्होंने इस सीट पर अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि 2009 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके अगले चुनाव 2014 में उन्होंने इस सीट पर वापसी की और शानदार जीत दर्ज की.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

खंडवा में लोकसभा का पहला चुनाव 1962 में हुआ था. कांग्रेस के महेश दत्ता ने पहले चुनाव में जीत हासिल की. कांग्रेस ने इसके अगले चुनाव 1967 और 1971 में भी जीत हासिल की. 1977 में भारतीय लोकदल ने इस सीट पर कांग्रेस को हरा दिया. कांग्रेस ने इस सीट पर वापसी 1980 में की. तब शिवकुमार सिंह ने इस सीट पर कांग्रेस की वापसी कराई थी. कांग्रेस ने इसका अगला चुनाव भी जीता.1989 में बीजेपी ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की.  हालांकि बीजेपी की खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी. और 1991 में उसे कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

1996 में बीजेपी की ओर से नंदकुमार चौहान मैदान में उतरे और उन्होंने खंडवा में बीजेपी की वापसी कराई. वे अगला 3 चुनाव जीतने में भी कामयाब रहे. 2009 में अरुण सुभाष चंद्रा ने यहां पर कांग्रेस की वापसी कराई. 2009 में हारने के बाद नंदकुमार ने एक बार फिर यहां पर वापसी की और अरुण सुभाष चंद्र को मात दी. बीजेपी को यहां पर 6 बार तो कांग्रेस को 7 बार जीत मिली है.

खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. बगाली, पंधाना, भीखनगांव, मंधाता, नेपानगर,बदवाह, खंडवा, बुरहानपुर यहां की विधानसभा सीटें हैं. यहां की 8 विधानसभा सीटों में से 3 पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस और 1 सीट पर निर्दलीय का कब्जा है.

सामाजिक ताना-बाना

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार खंडवा शहर का प्राचीन नाम खांडववन(खांडव वन)था जो मुगलों और अंग्रेजो के आने से बोलचाल में धीरे धीरे खंडवा हो गया .खंडवा नर्मदा और ताप्‍ती नदी घाटी के मध्य बसा है. ओमकारेश्‍वर यहां का लोकप्रिय और पवित्र दर्शनीय स्‍थल है. इसे भारत के 12 ज्योतिर्लिगों में शुमार किया जाता है.

2011 की जनगणना के मुताबिक खंडवा की जनसंख्या 2728882 है. यहां की 76.26 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 23.74 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. खंडवा में 10.85 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 35.13 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 17,59,410 मतदाता थे. इनमें से 8,46, 663 महिला मतदाता और 9,12,747 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 71.46 फीसदी मतदान हुआ था.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नंदकुमार चौहान ने कांग्रेस अरुण यादव को हराया था. नंदकुमार को 717357(57.05 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं अरुण यादव को 457643(36.4 फीसदी) वोट मिले थे.दोनों के बीच हार जीत का अंतर 259714 वोटों का था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी 1.34 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी.

इससे पहले 2009 के चुनाव में कांग्रेस के अरुण यादव ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के नंदकुमार चौहान को हराया था. इस चुनाव में अरुण यादव को 394241(48.53 फीसदी ) वोट मिले थे तो वहीं नंदकुमार चौहान को 345160(42.49 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 49081 वोटों का था.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

66 साल के नंदकुमार चौहान 2014 का चुनाव जीतकर पांचवीं बार सांसद बने. पेशे से किसान नंदकुमार ने बीए की पढ़ाई की है. संसद में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 16वीं लोकसभा में उनकी उपस्थिति 54 फीसदी रही. वे 7 बहस में हिस्सा लिए. उन्होंने संसद में 6 सवाल किया.

नंदकुमार चौहान को उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 22.50 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. जो कि ब्याज की रकम मिलाकर 22.86 करोड़ हो गई थी. इसमें से उन्होंने 19.54 यानी मूल आवंटित फंड का 85.07 फीसदी खर्च किया. उनका करीब 3.32 करोड़ रुपये का फंड बिना खर्च किए रह गया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...