रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सत्ता में रहें बीस साल से अधिक का समय हो गया है। रूस के राष्ट्रपति ने अपनी तुलना बादशाह से किये जाने वाली बात को खारिज करते हुए कहा कि मैं हर दिन काम करता हूं और लोगों की मांग के बारे में सुनता हूं।
पुतिन को साम्राज्यवादी बादशाह कहे जाने पर पुतिन ने यह भी कहा कि यह सच्च नहीं है। उन्होंने बताया कि शायद किसी और को बादशाह कहा जा सकता है। लेकिन मेरे मामले में मैं शासन नहीं करता, मैं काम करता हूं। पुतिन ने कहा कि एक जार (बादशाह) ऊंचे पद पर बैठकर सिर्फ ऊपर से नीचे देखता है और कहता हैै कि सभी मेरे आदेश के अनुसार काम करेंगें। इसके विपरीत, मैं हर दिन काम करता हूं।