1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Micromax In Note 1 और Micromax In 1b की प्री-बुकिंग कल होगी शुरू

Micromax In Note 1 और Micromax In 1b की प्री-बुकिंग कल होगी शुरू

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Micromax In Note 1 और Micromax In 1b की प्री-बुकिंग कल होगी शुरू

Micromax In Note 1 और In 1b की को कल यानी 10 नवंबर से ग्राहक प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग की जानकारी ट्वीट कर दी है।

इसके अलावा ऑनलाइन सेल पार्टनर Flipkart ने भी अपने पोर्टल पर दोनों स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई हैं। लॉन्च के समय कंपनी ने यह पहले ही घोषित कर दिया था

कि माइक्रोमैक्स इन नोट 1 और माइक्रोमैक्स इन 1बी क्रमश: 24 नवंबर और 26 नवंबर को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।

दोनों नए माइक्रोमैक्स मोबाइल फोन्स की खासियत बिना विज्ञापन वाला लगभग स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव है और दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस आते हैं।

Micromax ने वादा किया है कि दोनों ही स्मार्टफोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता रहेगा। मार्केट में Micromax In Note 1 की भिड़ंत Redmi Note 9 और Realme Narzo 20 हैंडसेट से होगी।

दूसरी तरफ, Micromax In 1b को Redmi 9, Poco C3 और Realme C15 से चुनौती मिलने वाली है।

Micromax ने ट्विटर के जरिए घोषित किया है कि माइक्रोमैक्स इन नोट 1और माइक्रोमैक्स इन 1आज यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे से प्री-बुक किए जा सकेंगे। इसके अलावा, Flipkart पर बनी माइक्रोसाइट के मुताबिक, जहां एक ओर Micromax In Note 1 की सेल 24 नवंबर से शुरू होगी, वहीं, Micromax In 1b की बिक्री 26 नवंबर से शुरू होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...