1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज: बाहर से आये 147 लोगों की तलाश, छापेमारी जारी

प्रयागराज: बाहर से आये 147 लोगों की तलाश, छापेमारी जारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रयागराज: बाहर से आये 147 लोगों की तलाश, छापेमारी जारी

एक तरफ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश और प्रदेश में इक्कीस दिन का लॉकडाउन है वही कई जगह ऐसी भी है जहां अभी भी बाहर से आये हुए लोगों का पूर्णतया विवरण प्राप्त नहीं हो रहा है। दरअसल ताजा मामला प्रयागराज का है जहां बाहर से आये हुए लगभग 147 से अधिक लोगों की तलाश जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक जो लोग विदेश से आये है उनके नम्बर तो उन्हें विदेश मंत्रालय से मिल गए है लेकिन उनके पते के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अब ऐसे में 76 लोगों से तो सम्पर्क कर उन्हें एकांतवास में भेज दिया है लेकिन बाकी अब किधर है, कोई आईडिया नहीं है।

खबरों की माने तो लगभग 7000 लोगों को भी एकांतवास में जाने को कहा गया है वहीं लोगों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। देश के दूसरे प्रांतों से आने वाले 4500 से अधिक लोगों को भी चिन्हित किया गया है।

आपको बता दे की देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है ,अब तक देश में कुल 700 से अधिक मरीज मिले है वही प्रदेश में आकंड़ा 45 के पार हो गया है ऐसे में आगे हालात मुश्किल होते हुए नज़र आ रहे है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...