1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज : कपड़ा व्यापारी की हत्या, झाड़ियों से बरामद हुआ शव

प्रयागराज : कपड़ा व्यापारी की हत्या, झाड़ियों से बरामद हुआ शव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रयागराज : कपड़ा व्यापारी की हत्या, झाड़ियों से बरामद हुआ शव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कपड़े की दुकान चलाने वाले 42 वर्षीय व्यापारी विजय कुमार केसरी की हत्या कर दी गई। व्यापारी का शव नैनी थाना क्षेत्र के कछार में फेंक दिया गया था। शनिवार को झाड़ियों से बरामद हुए शव की पुलिस रविवार को शिनाख्त कर पाई।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, मेजा क्षेत्र के सिरसा निवासी विजय कुमार केसरी पुत्र जोखू लाल की मेजा रोड़ में ही कपड़े की दुकान है। शुक्रवार की रात तकरीबन 9 बजे वह दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर के लिए निकला था। तभी वह लापता हो गया। सिरसा रेलवे फाटक के पास उसकी साइकिल, मोबाइल, चश्मा समेत अन्य चीजें पुलिस को शुक्रवार रात ही मिली थीं।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच शनिवार की शाम नैनी के मड़ौका कछार में उसकी लाश मिली। युवक का दुपट्टे से गले को कसा गया था। दोनों हाथ पीछे से बांधे हुए थे। हत्याकर शव को फेंका गया था।

रविवार की सुबह मेजा रोड़ की पुलिस ने विजय कुमार केसरी के परिजनों को नैनी में शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। वहीं, हत्या किसने और क्यों की इसकी पड़ताल की जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि नैनी में मिले शव की शिनाख्त सिरसा निवासी विजय कुमार केसरी के रूप में की गई है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। लोगों का कहना है कि बीच रास्ते से व्यापारी का अपहरण करके उसकी हत्या कर लाश फेंकी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...