1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज : 16 विदेशी जमातियों सहित 30 लोगो को भेजा गया जेल

प्रयागराज : 16 विदेशी जमातियों सहित 30 लोगो को भेजा गया जेल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रयागराज : 16 विदेशी जमातियों सहित 30 लोगो को भेजा गया जेल

इलाहबाद पुलिस ने तब्लिकि जमात में शामिल लोगो और उनको छुपा कर रखने वालो को ग्रिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुल ३० लोगो को ग्रिफ्तार किया है जिसमे १६ जमाती विदेशी है और बाकी लोग उनको छुपा कर रखने वाले है।

इसमें इलाहबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डाक्टर शहीद भी शामिल है। १६ जमातियों में ९ लोग थाईलैंड के है जबकि ७ लोग इंडोनेशिया के है।

पुलिस ने शाह गंज करेली और शिवकुटी थाने में इन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना शाह गंज में इन जमातियों के खिलाफ धारा 188 ,269 ,270 ,271 ,और महामारी अधिनियम 1897 और १४ सी के तहत मामले दर्ज हुए है।

व्ही करेली में इन जमातियों के खिलाफ १४ /१४ सी के तहत fir हुई जबकि शिवकुर प्रोफेसर के खिलाफ 269 ,270 ,271 महामारी ऐक्ट पर उनको ग्रिफ्तार किया गया है।

इन सभी लोगो को महबूबा पैलेस में रखा गया था जहा सभी का मेडिकल चेकअप करने के बाद । इन लोगो को खुल्दाबाद थाने में ही मजिस्ट्रेट द्वारा रिमांड बना कर नैनी सेंट्रल जेल में महिला सेल में बने बैरक में भेजा गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...