देश की प्रमुख मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ ने अपनी चीफ मार्केटिंग ऑफिसर प्रत्यूषा अग्रवाल को चीफ कंज्यूमर ऑफिसर के पद पर प्रमोट किया है। यह पद नया क्रिएट किया गया है।
अपनी नई भूमिका में प्रत्यूषा अग्रवाल ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ के सीईओ पुनीत गोयनका को पहले की तरह रिपोर्ट करती रहेंगी।
इस बारे में पुनीत गोयनका का कहना है, ‘हमारे कंज्यूमर्स की जरूरतें समय के साथ बदल रही हैं और बढ़ रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमने अपने डोमेस्टिक ब्रॉडकास्ट बिजनेस में कंज्यूमर्स को प्राथमिकता पर रखते हुए उसी दिशा में अपने कार्यों और टीमों को आगे बढ़ाया है।’
वहीं अपनी नई भूमिका के बारे में प्रत्यूषा अग्रवाल का कहना है, ‘आज के दौर में हमारे व्युअर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में उनके दिल को जीतने का एकमात्र तरीका यही है कि उनकी जरूरतों को समझते हुए उस दिशा में आगे बढ़ा जाए।’
बता दें कि ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ को जॉइन करने से पहले प्रत्यूषा अग्रवाल ‘Tata UniStore’ के साथ बतौर मार्केटिंग हेड जुड़ी हुई थीं। इससे पहले वह ‘स्टार इंडिया’ (Star India) में वाइस प्रेजिडेंट (ब्रैंड स्ट्रेटजी) के पद पर भी काम कर चुकी हैं।