पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की रक्त का थक्का हटाने के लिए की गई मस्तिष्क सर्जरी सफल रही है। बताया जा रहा है कि सेना के आर एंड आर हॉस्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
दरअसल सर्जरी से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि अस्पताल में किसी अन्य चेकअप के लिए गया था।
जांच में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वे टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें। बता दें कि प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे।
इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खुद आरआर अस्पताल जाकर पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली और वह अस्पताल में करीब 20 मिनट तक रहे।