मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम की टीम ने छापेमारी में जूस कॉर्नर की दुकान से भारी मात्रा में पॉलीथिन का जाखीरा पकड़ा. नगर निगम की टीम ने माल को ज़ब्त कर के दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शरू कर दी है. पूरा मामला थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्याऊ चौराहे का है जहां एमआई जूस कार्नर की दुकान है. नगर निगम की टीम ने अचानक दुकान पर जाकर छापेमारी की जहां छापेमारी के दौरान दुकान से भरी मात्रा में पॉलीथिन का जाखीरा पकड़ा. नगर निगम की टीम ने पॉलीथिन का जाखीरा अपने कब्जे में लेते हुए दुकानदार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं सवाल उठता है कि पॉलिथीन बैन होने के बावजूद भी दुकानदार पर पॉलिथीन का जखीरा कहां से आया.