1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, नाराज डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण अफसर की रोकी सैलरी

लखनऊ में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, नाराज डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण अफसर की रोकी सैलरी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, नाराज डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण अफसर की रोकी सैलरी

लखनऊ में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, नाराज डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण अफसर की रोकी सैलरी

खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है, यहां जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने क्षेत्रीय अधिकारी आरके सिंह की सैलरी तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है।

लखनऊ जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई खतरनाक स्तर तक बढ़ चुके प्रदूषण को रोकने में लापरवाही के मद्देनजर की है। तो वहीं, जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी से दो दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को क्षेत्रीय अधिकारी, उप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा, वर्तमान में लखनऊ में प्रदूषण की स्थिति अत्यंत चितनीय है।

आपको बार-बार निर्देशित किया गया है कि प्रदूषण पर नियत्रंण पाने हेतू तत्काल प्रभावी कार्यवाही करायें। बैठकों में लिए गए निर्णयों पर भी आपके द्वार कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस हेतु आपको फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु आप द्वारा फील्ड विजिट नहीं किया जा रहा है।
साथ ही आपके द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की प्रवर्तन की कार्यवाही भी नहीं गई है, जिसके कारण जनपद में प्रदूषण की स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

आदेश में आगे लिखा है कि अगले आदेशों तक आपका वेतन रोका जाता है साथ ही निर्देशित किया जाता है कि दो दिनों के अंदर स्‍पष्‍टीकरण प्रस्‍तुत करें कि क्‍यों आप अपने सरकारी दायित्‍वों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं।

अगर दो दिनों तक स्‍पष्‍टीकरण नहीं आया तो माना जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है ऐसे में आपके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...