लखनऊ में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, नाराज डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण अफसर की रोकी सैलरी
खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है, यहां जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने क्षेत्रीय अधिकारी आरके सिंह की सैलरी तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है।
लखनऊ जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई खतरनाक स्तर तक बढ़ चुके प्रदूषण को रोकने में लापरवाही के मद्देनजर की है। तो वहीं, जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी से दो दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को क्षेत्रीय अधिकारी, उप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा, वर्तमान में लखनऊ में प्रदूषण की स्थिति अत्यंत चितनीय है।
आपको बार-बार निर्देशित किया गया है कि प्रदूषण पर नियत्रंण पाने हेतू तत्काल प्रभावी कार्यवाही करायें। बैठकों में लिए गए निर्णयों पर भी आपके द्वार कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस हेतु आपको फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु आप द्वारा फील्ड विजिट नहीं किया जा रहा है।
साथ ही आपके द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की प्रवर्तन की कार्यवाही भी नहीं गई है, जिसके कारण जनपद में प्रदूषण की स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
Salary of Regional Officer of Uttar Pradesh Pollution Control Board stopped from immediate effect for negligence of duty; the officer has been asked to submit clarification within two days: Lucknow District Magistrate pic.twitter.com/yg44Me6fbw
— ANI UP (@ANINewsUP) November 7, 2020
आदेश में आगे लिखा है कि अगले आदेशों तक आपका वेतन रोका जाता है साथ ही निर्देशित किया जाता है कि दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि क्यों आप अपने सरकारी दायित्वों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं।
अगर दो दिनों तक स्पष्टीकरण नहीं आया तो माना जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है ऐसे में आपके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।