जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 122 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष के अलावा भदोही जिला के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों के ऊपर भी पेंडेमिक डिजीज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
एसपी ने बताया कि 122 लोगों के ऊपर कोइरौना थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है, क्योंकि धारा 144 लागू का उल्लंघन हुआ है।
लोगों की भीड़ जुटाने की मनाही है, इसके बाद भी उन्होंने भीड़ इकट्ठा की। सोशल डिस्टेंसिंग न फॉलो करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि सीता समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देते समय काफी भीड़ जुटी थी, जिसको देखते हुए यह मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि अजय कुमार लल्लू सोनभद्र में मारे गए आदिवासियों की बरसी मनाने के लिए सोनभद्र जा रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में रख दिया था।
इसके बाद जैसे ही यह जानकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लगी, गेस्ट हाउस में काफी भीड़ जमा हो गई। तकरीबन 150 से ऊपर लोग वहां जमा हो गए।
जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को गेस्ट हाउस ले जाया गया था, तो उनके साथ सिर्फ तीन लोग थे, लेकिन बाद में भीड़ काफी बढ़ गई।
पुलिस के मना करने पर वह सोनभद्र तो नहीं गए, लेकिन गेस्ट हाउस में ही उन्होंने सोनभद्र के उम्भा में जमीनी विवाद के दौरान मारे गए 10 मजदूरों का श्रद्धांजलि देते हुए बरसी मनाया।
इस दौरान महामारी एक्ट का उल्लंघन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इसी को लेकर कोइरौना थाने में कांग्रेस अध्यक्ष समेत 122लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।