रिपोर्ट : प्रवीण अरोड़ा / मोहम्मद आबिद
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है और इसी कडी में आज गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा है और इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिफ्तार किया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया,जिसकी निशानदेही पर पुलिस शहर कोतवाली इलाके में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री तक पहुंच गई।
फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए,साथ ही हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया।पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि कहीं आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में तो हथियारों की सप्लाई का मकसद नहीं था।
वहीं बतादें की पुलिस लगातार अपराध को प्रदेश से खत्म करने के लिए ऑरेशन धरपकड़ अभियान चला रही और लगातार आरोपियों कि गिरफ्तार भी हो रही है।