(गोरखपुर से प्रदीप आंनद श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
गोरखपुर: शातिर पशु तस्कर प्रदेश के कई जिलों से रात में पशुओं को खोलकर उठा ले जाते थे। पशुओं पशु तस्करों को पकड़ने के लिए दो थाने की पुलिस मिलकर काम कर रही थी। वहीं, ग्रामीणों की मदद से सात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पहले तो ग्रामीणों ने तस्करों की जमकर पिटाई के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार लिया।
पशु तस्करी के आरोप में सातों शातिर पशु तस्करों पर तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़े गए पशु तस्कर आजमगढ़ क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है। इस मामले में योगेंद्र नारायण क्षेत्राधिकारी खजनी ने बताया कि, प्रदेश के कई जिले बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर में पशुओं की तस्करी करने वाले तस्करों ने पहले तो पुलिस और पीआरवी की गाड़ियों पर हमला किया।
फिर, जनपद सिकरीगंज बेलघाट की कंबाइंड पुलिस द्वारा शातिर सात पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पशु गाड़ी व तमंचा, लोहे के रॉड व चाकू भी बरामद किया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।