1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बुलंदशहर में हुई जहरीली शराब पर कांग्रेस का योगी सरकार पर हमला, पढ़े

बुलंदशहर में हुई जहरीली शराब पर कांग्रेस का योगी सरकार पर हमला, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बुलंदशहर में हुई जहरीली शराब पर कांग्रेस का योगी सरकार पर हमला, पढ़े

सूबे में भले ही ठंड का मौसम चल रहा हो, लेकिन सियासत की गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। बुलंदशहर में हुई जहरीली शराब की घटना में 6 लोगो की मौत के बाद से कांग्रेस प्रदेश योगी सरकार पर हमलावर है।

बलरामपुर जिले में आयोजित कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को धार देने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बुलंदशहर की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस वक्त शराब माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

शराब का काला कारोबार करने वालों के हाथ लगातार मजबूत हो रहे हैं। न सिर्फ मंत्री, विधायक बल्कि सरकार के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। बुलंदशहर में हुई घटना के मामले की लीपापोती में पूरी सरकार जुटी हुई है।

अजय लल्लू ने कहा कि बुलंदशहर घटना को काँग्रेस पार्टी पुनः सदन में उठाएगी। हम इस इस घटना की जांच के लिए अपनी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल बुलन्दशहर भेजेंगे जिससे सच्चाई सबके सामने आ सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...