1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम ने टैगोर, गोखले और महाराणा प्रताप की जयंती पर हृदय से दी श्रद्धांजलि, पढ़ें

पीएम ने टैगोर, गोखले और महाराणा प्रताप की जयंती पर हृदय से दी श्रद्धांजलि, पढ़ें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचार और कार्य लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम ने टैगोर, गोखले और महाराणा प्रताप की जयंती पर हृदय से दी श्रद्धांजलि, पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचार और कार्य लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले और बहादुर मेवाड़ राजा महाराणा प्रताप को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है।

टैगोर को याद करते हुए मोदी ने कहा, “मैं गुरुदेव टैगोर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। विचार और कार्य में, वे लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने हमें अपने राष्ट्र, संस्कृति पर गर्व करना सिखाया। उन्होंने शिक्षा, सीखने और सामाजिक सशक्तिकरण पर जोर दिया। हम भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा आज गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। गुरुदेव एक प्रतिष्ठित कवि, लेखक, महान दार्शनिक, समाज सुधारक और शिक्षाविद थे। उनके कार्य दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।

साथ ही उपराष्ट्रपति ने गोपाल कृष्ण गोखले की जन्म जयंती पर उन्हें याद किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी नेता, उदारवादी चिंतक, प्रख्यात समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले जी की जन्म जयंती पर राष्ट्र और समाज के उत्कर्ष के लिए उनके प्रयासों को सादर प्रणाम करता हूं। हमारे नायकों की राष्ट्रनिष्ठा सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेगीI

गोखले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लोकतांत्रिक सिद्धांतों और सामाजिक सशक्तीकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमें प्रेरणा देती रहती है।’’

महाराणा प्रताप को नमन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘वीरता और पराक्रम के पर्याय महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर सादर नमन। उनके साहस और संघर्ष की गाथा देशवासियों को सदा प्रेरित करती रहेगी।’

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...