Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के पर्व में आज 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग (Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting) चल रही है. चौथे और अंतिम चरण में इंदौर, देवास, उज्जैन, खंडवा, रतलाम, खरगौन, मंदसौर और धार सीट पर 13 मई को मतदान होगा. वहीं आज मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चौथे चरण (Lok Sabha Election 2024 Phase 4) का प्रचार करने के लिए धार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.
लोकसभा सीटों (Loksabha Sheet) पर चुनावी सभा करते हुए. उन्होंने कहा कि हमारा आदिवासी समाज, हमारी संस्कृति और आजादी का सबसे बड़ा संरक्षक रहा है. आदिवासी समाज ने अयोध्या से निकले एक राजकुमार को पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बनाया… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद और बाबा साहब अंबेडकर से कांग्रेस की नफरत की बात करते हुए इंड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस, बाबा साहब से नफरत करती है.
इसी नफरत में अब कांग्रेस ने एक और चाल चली है. कांग्रेस चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहब को न मिले. कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहब का योगदान तो कम था, संविधान बनाने में नेहरु जी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी जिहाद की धमकी दे रहे हैं और यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करों यानि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगं को वोट करने को कहा जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है. हताशा निराशा ने कांग्रेस को कहां ले जाकर पटका है. सवाल पूछते हुए पीएम ने कहा कि क्या वोट जिहाद आपको मंजूर है, क्या लोकतंत्र में यह बात चल सकती है? क्या संविधान ऐसी जिहाद के लिए अनुमति देता है. कांग्रेस के इरादे कितने भयानक है यह समझना हो तो उन लोगों की बातें सुनी होगी 20-25 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं अब ये लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं.
सेना से नफरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा एक और व्यक्ति ने कहा कि कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और माओवादियों ने कब्ज़ा कर लिया है. तीसरे ने कहा, कांग्रेस के शहज़ादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है. चौथे व्यक्ति ने कहा ये लोग पिछले दो साल से एक बड़ी साजिश से निकल कर आए, कांग्रेस में चर्चा हुई है मोदी को झूठे आरोप में फंसाओ, इसलिए आज कल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है.
मोदी ने कहा कि इन परिवारवादियों ने पहले देश का इतिहास तोड़ा-मरोड़ा, आजादी के महान सपूतों को भुलवा दिया. इन परिवारवादियों ने अपना महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब ये संविधान को लेकर भी झूठ गढ़ने लगे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं.
कांग्रेस-INDI गठबंधन को आस्था और देशहीत की परवाह नहीं है, कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार चरम पर पहुंच रहा है. कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान तो निर्दोष है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने कहा मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था. एक और नेता ने भारत को धमकी देते हैं और कहते हैं पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई है. पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत औऱ हमारी सेना से इतनी नफरत.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन दिनों हमारे विरोधी तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं. कांग्रेस ने ये अफवाह फैलाई है कि एनडीए 400 पार हुई तो संविधान बदल दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि असली सचाई तो ये है कि हमें 400 पार इसलिए चाहिए ताकि कांग्रेस अपने वोटर्स को कहीं OBC ना घोषित कर दे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस इससे पहले कर्नाटक में ओबीसी कोटे के आरक्षण में डाका डाल चुकी है. कांग्रेस कर्नाटक मॉडल को कांग्रेस पूरे देश में लागू करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जो बाबा साहेब को भी मंजूर नहीं था, उसे कांग्रेस लागू करना चाहती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेसवाले चाहे जो रणनीति बना लें, जब तक हमारी सत्ता है तब तक हम किसी का संवैधानिक हक छिनने नहीं देंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा मैं आज दो टूक कह रहा हूं यह कांग्रेस वाले और उनके सारे चट्टे बट्टे कान खोल कर सुन लो जब तक मोदी जिंदा है नकली सेकुलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा.
मोदी भारत को विकसित बनाने के मिशन पर निकला है पहली बार करोड़ों लोगों को घर मिला माता बहनों को टॉयलेट मिला 50 साल तक सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा कांग्रेस ने लगाया. मोदी मुक्त अनाज देता है क्योंकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे गरीबों का बच्चा भूखा ना सोए और कांग्रेस कहती है कि अनाज देना बंद कर देंगे इलाज मुफ्त देना बंद कर देंगे.
कांग्रेस के समय में गरीब अगर कुछ भी करना चाहता था तो सबसे बड़ा सवाल होता था की गरीब की गारंटी कौन लेगा आप उस दर्द को बेबसी को समझिए कांग्रेस सोचती थी कि गरीब पैसा लेकर भाग जाएगा महलों में रहने वालों को पता नहीं की गरीब भागत नहीं गरीब मेहनत करता है. मोदी गरीब का बेटा है जिसने हर देश के गरीब की गारंटी ली है.
कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब का योगदान तो कम था, संविधान बनाने में नेहरु जी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण आप कभी भी नहीं छीनोगे आप देश के नागरिकों को लिखकर दो की कांग्रेस की राज्य सरकार ओबीसी कोटा से रातों-रात ढाका डालकर मुसलमान को आरक्षण नहीं देंगे.
इडी गठबंधन के एक नेता जो चारा खाने के लिए जेल में कैद थे अभी जमानत पर है वह कहते हैं कि मुसलमान को आरक्षण मिलना चाहिए और सिर्फ आरक्षण नहीं मिलना चाहिए बल्कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए इसका मतलब क्या हुआ यानी एससी एसटी और ओबीसी समाज को जितना आरक्षण मिला है वह छीनकर यह लोग पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को देना चाहते हैं.
मोदी ने कहा आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था और आज तीसरे चरण में जो कुछ बाकी रह गया है, वो भी अस्त हो जाएगा. क्योंकि पूरे देश ने ठान लिया है- फिर एक बार मोदी सरकार…..
कांग्रेस के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा. ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है. अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही.
इन परिवारवादियों ने पहले देश का इतिहास तोड़ा-मरोड़ा, आजादी के महान सपूतों को भुलवा दिया. इन परिवारवादियों ने अपना महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब ये संविधान को लेकर भी झूठ गढ़ने लगे हैं.
आखिर यह लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं क्योंकि यही वोट बैंक उसी के सहारे वह अपनी सांस गिन रहे हैं बाकी तो उनका सब कुछ खत्म हो चुका है कुछ नहीं बचा है बारी-बारी से सब छोड़कर भाग गए बताओ साथियों मोदी तो इतने दिनों से यही कह रहा था. यह आपके हाथ में से हिस्सा काटकर धर्म के आधार पर बांट देंगे उनकी साजिश बहुत गहरी है. यह लोग अब डंके की चोट पर कह रहे हैं जिस दिन वोटिंग हो रही है उसे दिन कह रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार धार महू लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर, रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान सहित तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद. सभा मे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे.
इससे पहले खरगोन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके एक वोट ने भारत को 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया है और आपके ही वोटों की ताकत से भारत अब दुनिया की तीसरी शक्ति भी बनेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता के वोटों ने दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके वोट ने 70 साल बाद आर्टिकल 370 हटाया, आपके वोट ने महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया और यहां तक कि आपके वोट ने ही भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया है.
धार लोकसभा इतिहास
धार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य के 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यह निर्वाचन क्षेत्र 1967 में अस्तित्व में आया. यह पूरे धार जिले और इंदौर जिले के कुछ हिस्से को कवर करता है.
2011 की जनगणना के मुताबिक धार की जनसंख्या 25,47,730 है. यहां की 78.63 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है और 21.37 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. धार में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या ज्यादा है. यहां की 51.42 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है और 7.66 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति की है.
चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर कुल 16,68,441 मतदाता थे. इनमें से 8,10,348 महिला मतदाता और 8,58,093 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 64.54 फीसदी मतदान हुआ था.
धार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. सरदारपुर, मनवार, बदनावर, गंधवानी, धर्मपुरी, डॉ. अंबेडकरनगर-महू, कुकशी, धार यहां की विधानसभा सीटें हैं.
धार लोकसभा सीट पर एक दौर में कभी कांग्रेस का दबदबा रहा करता था. लेकिन देश के साथ ही वह यहां पर भी कमजोर होती गई और बीजेपी ने इसका पूरा फायदा उठाया. 2014 के चुनाव में बीजेपी की सावित्री ठाकुर कांग्रेस के उमंग सिंघर को मात देकर यहां की सांसद बनीं. हालांकि पिछले तीन चुनाव के नतीजों को देखें तो यहां की जनता ने किसी एक पार्टी को लगातार दूसरी बार नहीं चुना है.
2019 के आम चुनाव में धार संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में दिनेश गिरवाल(कांग्रेस), छत्तर सिंह दरबार(भारतीय जनता पार्टी), गुलसिंह कवाचे(बहुजन समाज पार्टी), कैलाश वासुनिया(बहुजन मुक्ति पार्टी), मनीष डेविड(भारतीय अमृत पार्टी) और रामचरण मालीवाड़(जनता कांग्रेस) थे. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में दशरथ भुवन शामिल थे.
2019 का जनादेश
बीजेपी के चत्तर सिंह दरबार को 7,22,147 वोट मिले (जीते)
कांग्रेस के गिरवाल दिनेश को 5,66,118 वोट मिले
नोटा को जनता ने 17,929 वोट दिए
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में बीजेपी की सावित्री ठाकुर ने कांग्रेस के उमंग सिंघर को मात दी थी. सावित्री ठाकुर को 5,58,387(51.86 फीसदी) वोट मिले थे. उमंग सिंघर को 4,54,059(42.17 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 1,04,328 वोटों का था. बसपा के अजय रावत 1.36 फीसदी वोटों के साथ इस चुनाव में तीसरे स्थान पर थे.
2009 का जनादेश
इससे पहले 2009 के चुनाव में कांग्रेस के गजेंद्र सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के मुकाम सिंह को हराया था. गजेंद्र सिंह को 3,02,660(46.23 फीसदी) वोट मिले थे तो मुकाम सिंह को 2,99,999( 45.82फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर सिर्फ 2661 वोटों का था. वहीं बसपा के अजय रावत 2.46 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.
राजा भोज ने बनवाई भोजशाला
ऐतिहासिक धरोहरों की बात की जाए तो यहां पर धार किला और भोजशाला मंदिर स्थित है. धार किला एक ओर समृद्ध इतिहास का प्रतीक है तो वहीं भोजशाला मंदिर शिक्षा की देवी मां सरस्वती की उपासना का प्रतीक है. परमार राजा भोज पर इस भोजशाला का नाम पड़ा है. यहां हर बसंत पंचमी पर भव्य आयोजन किया जाता है. इतिहास में जिक्र है कि मालवा क्षेत्र की राजधानी के तौर पर इस शहर की साख थी.
राजनीतिक वर्चस्व
इस लोकसभा सीट के गठन के बाद से ही यहां पर किसी एक पार्टी का एकछत्र राज नहीं रहा है. समय-समय पर यहां की जनता ने अपने पसंदीदा कैंडिडेट को चुना है और विपक्षी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. 2014 और 2019 के चुनाव की बात की जाए तो यहां पर बीजेपी से सावित्री ठाकुर और छत्तर सिंह दरबार ने जीत दर्ज की है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर छत्तर सिंह दरबार ने कांग्रेस के गिरवाल दिनेश को करीब डेढ़ लाख वोटों के अंतर से हराया था.