1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. चीन पर भारी पड़ी पीएम मोदी की ललकार : 2 किलोमीटर पीछे हटी चीन की सेना

चीन पर भारी पड़ी पीएम मोदी की ललकार : 2 किलोमीटर पीछे हटी चीन की सेना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चीन पर भारी पड़ी पीएम मोदी की ललकार : 2 किलोमीटर पीछे हटी चीन की सेना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लद्दाख के दौर पर जाने के तीन दिन बाद चीन सेना के पीछे हटने की खबर आयी है। मोदी जी ने अपने सम्बोधन में कहा था कि हम बांसुरी वाले कृष्ण को पूजते है तो सुदर्शन धारी कृष्ण को भी मानते है।

मोदी जी ने अपने संबोधन में साफ़ कर दिया था की अगर युद्ध थोपा गया तो देश पीछे नहीं हटेगा। यही कारण है कि चीन ने अपने सैनिकों को गलवान नदी घाटी में कम से कम दो किलोमीटर पीछे कर लिया है।

48 घंटों तक चली गहन कूटनीतिक चर्चा, सैन्य जुड़ाव और संपर्क के चलते चीनी सैनिक पीछे हटने को तैयार हुए हैं। पीएम मोदी की यात्रा से भी एक सीधा और निर्णायक संदेश गया था।

सूत्रों ने बताया है कि चीनी भारी बख्तरबंद वाहन अभी भी गलवां नदी क्षेत्र के गहराई वाले इलाके में मौजूद हैं। हालांकि, भारतीय सेना सतर्कता के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है।

बता दे, गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प में भारत के 20 जवानों की जान गई थी जबकि चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के हताहत होने की खबर आई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...