1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार को 100 वर्ष पूरा होने पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार को 100 वर्ष पूरा होने पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार को 100 वर्ष पूरा होने पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 100 साल पूरा होने की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार को 100 वर्ष पूरा होने पर हार्दिक शुभकामनाएं। 100 वर्ष का समय सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है। इसके साथ अपार उपलब्धियों का एक जीता जागता इतिहास जुड़ा है।

पीएम बोले विश्वविद्यालय सिर्फ उच्च शिक्षा का ही केंद्र नहीं होते, ये ऊंचे संकल्पों, ऊंचे लक्ष्यों को साधने के लिए एक बहुत बड़ी ऊर्जा भूमि होती है। ये हमारी भीतर की ताकत को जगाने की प्रेरणा स्थली भी है। शिक्षक छात्रों का सर्वांगीण विकास कर उनका सामर्थ्य बढ़ाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा आज हम देख रहे हैं कि देश के नागरिक कितने संयम के साथ कोरोना की इस मुश्किल चुनौती का सामना कर रहे हैं। देश को प्रेरित और प्रोत्साहित करने वाले नागरिकों का निर्माण शिक्षा के ऐसे संस्थानो में ही होता है। लखनऊ यूनिवर्सिटी दशकों से अपने इस काम को बखूबी निभा रही है।

पीएम ने कहा विश्वविद्यालय सिर्फ उच्च शिक्षा का ही केंद्र नहीं होती, ये ऊंचे संकल्पों, ऊंचे लक्ष्यों को साधने की एक बहुत बड़ी ऊर्जा भूमि होती है। ये हमारी भीतर की ताकत को जगाने की प्रेरणा स्थली भी है।

उन्होंने कहा हम कई बार अपनी सामर्थ्य का पूरा उपयोग नहीं करते हैं। यही समस्या पहले सरकारी तौर तरीकों में भी थी।

पीएम बोले रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में वर्षों पहले निवेश हुआ, संसाधन लगे, मशीनें लगीं, बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुई, लेकिन कई वर्षों तक वहां सिर्फ डेंटिंग-पेंटिंग का ही काम होता था।

उन्होंने कहा 2014 के बाद हमने सोच बदली, तौर तरीका बदला। परिणाम ये हुआ कि कुछ महीने में ही यहां से पहला कोच तैयार हुआ और आज यहां हर साल सैकड़ों कोच तैयार हो रहे हैं। सामर्थ्य के सही इस्तेमाल का ये एक उदाहरण है।

उन्होंने कहा हमने सरकार में आने के बाद एक के बाद एक नीतिगत निर्णय लिए। इसी का नतीजा है कि आज देश में यूरिया कारखाने पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने खादी को लेकर कहा कि खादी में हम गर्व करते हैं। मैंने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए खादी का खूब प्रचार-प्रसार किया। कुछ लोग निराशावादी बातें करते थे। लेकिन मैं सकारात्मक बातों के साथ आगे बढ़ा।

उन्होंने कड़ी को ले कर आगे कहा आज खादी स्टोर से एक दिन में 1-1 करोड़ रुपये की बिक्री होती है, तो मुझे पहले के दिन याद आते हैं। साल 2014 के पहले 20 वर्षों में जितने रुपयों की खादी की बिक्री हुई थी। उससे ज्यादा की बिक्री पिछले 6 वर्षों में हुई है।

उन्होंने कहा छात्र जीवन वो अनमोल समय है, जो गुजर जाने के बाद फिर लौटना मुश्किल होता है। इसलिए छात्र जीवन को Enjoy भी कीजिए, encourage भी कीजिए।

उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ते हुए कहा Self Confidence हमारे विद्यार्थियों में एक बहुत बड़ी आवश्यकता होती है। ये तभी आता है जब अपने ये निर्णय लेने की उसे थोड़ी आजादी मिले। बंधनो में जकड़ा शरीर और खांचे में ढला हुआ दिमाग कभी प्रोडक्टिव नहीं हो सकता।

पीएम बोले देश जब आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा, तब तक नई शिक्षा नीति व्यापक रूप से हमारे एजुकेशन सिस्टम का हिस्सा बने। आइए, वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः, इस उद्घोष को साकार करने के लिए जुट जाएं। आइए, हम भारती के वैभव के लिए अपने हर प्रण को अपने कर्मों से पूरा करें।

उन्होंने कहा रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में वर्षों पहले निवेश हुआ था, लेकिन वहां सिर्फ डेंटिंग-पेंटिंग का ही काम होता रहा। 2014 के बाद हमने तौर-तरीका बदला और आज यहां हर साल सैकड़ों कोच तैयार हो रहे हैं। सामर्थ्य का सही इस्तेमाल कैसे होता है, ये आज दुनिया देख रही है।

मोदी ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लक्ष्य है कि देश का हर युवा खुद को जान सके, अपने मन को टटोल सके। कोशिश है कि पहले Self-Confidence हमारे Students में आना चाहिए और यह तभी आता है, जब उन्हें अपने लिए निर्णय लेने की आजादी मिले, Flexibility मिले।

बता दें कि लखनऊ विश्‍वविद्यालय की स्थापना 1920 में की गई थी। इसका उद्देश्य गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा और भारतीय मूल्‍यों को बढ़ावा देने तथा समाज और मानवता की सेवा करने के उद्देश्‍य से की गई थी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने इस सफ़र के 100 साल पूरे किये हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...