मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी घामासान की शुरुआत हो गई. जिसमें दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपनी -अपनी रणनीति के हिसाब से चुनाव मैदान में उतर रहे है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा प्रचार अभियान 7 अप्रैल को जबलपुर में होगा. पीएम नरेन्द्र मोदी जबलपुर में एक मेगा रोड शो करेंगे.
जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन के लिए रोड शो करेंगे. दुबे पहली बार चुनाव लड़ रहे है. इस सीट पर 1996 से भाजपा जीतते आ रही है.
जबलपुर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में आशीष दुबे को चुनाव मैदान में उतारा गया है. जबलपुर लोकसभा में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं इनमें से 7 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. केवल एक जबलपुर उत्तर पूर्व विधानसभा में कांग्रेस विधायक है. इसके बावजूद जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार में पूरी जान फूंक रही है और प्रधानमंत्री का रोड शो जबलपुर में करवाया जा रहा है. राकेश सिंह का कहना है कि “इसका असर केवल जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे महाकौशल में देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घरों में पीले चावल देने पहुंचेंगे.”