1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM मोदी ने शेयर किया सूर्य मंदिर का वीडियो, कहा बारिश में मनोरम दृश्य

PM मोदी ने शेयर किया सूर्य मंदिर का वीडियो, कहा बारिश में मनोरम दृश्य

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
PM मोदी ने शेयर किया सूर्य मंदिर का वीडियो, कहा बारिश में मनोरम दृश्य

लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं जगह-जगह जलभराव है. इन सभी के बीच एक वीडियो सामने आया जो खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. पीएम मोदी ने बारिश के बीच मोढेरा के सूर्य मंदिर का एक नजारा देखने को मिला. सूर्य मंदिर का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के दिन में शानदार दिख रहा है. गौरतलब है कि गुजरात के कई जिलों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य के कई जिलों में डैम ओवरफ्लो हो चुका है. कच्छ में कई दिनों से बारिश हो रही है. उसका असर अन्य इलाकों में भी दिख रहा है. पूरा कच्छ शहर समंदर में तब्दील हो गया है. गाड़ियां तैरती नजर आ रही हैं. गिर सोमनाथ में भी भारी बारिश का तांडव दिख रहा है. हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि रावल डैम भी ओवरफ्लोर हो चुका है. मूसलाधार बारिश के बाद डैम ओवलफ्लो होने लगा तो इसके पांच गेट खोलने पड़े. दरअसल रावल डैम खोलने के कारण 18 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. जिससे गिर सोमनाथ के सभी डैम का एक जैसा हाल है. मोरबी और राजकोट में भी आसमानी आफत बेहिसाब है. भारी बारिश के बाद हालत ऐसी हो गई हैं कि डैम लबालब भर चुके हैं. कई जगहों पर पुल के उपर से पानी ओवरफ्लो कर रहा है. लोग उसी खतरे के बीच से जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं. स्थिति नाजुक होने के बाद महिसागर काडना बांध से महि नदी में करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा. इस वजह से कई पुल पानी में डूब गए. अब प्रशासन ने निचले इलाके में बसे लोगों को अलर्ट कर दिया है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...