1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने बैठक की ! पढ़िए

भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने बैठक की ! पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने बैठक की ! पढ़िए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वैक्सीन रणनीति की मौजूदा स्थिति और भविष्य की संभावनाओं को लेकर बैठक की है। माना जा रहा है की इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई की कैसे आम जन तक इस दवाई को पहुँचाया जाएगा।

पीएम मोदी ने मीटिंग के बाद ट्वीट किया, भारत की टीकाकरण की रणनीति और आगे की संभावनाओं पर समीक्षा बैठक की. वैक्सीन विकास की प्रगति, विनियामक अनुमोदन और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

पीएम मोदी ने कहा, टीकाकरण रोल-आउट के लिए वैक्सीनेटर और तकनीकी प्लेटफॉर्म को जोड़ने, एचसीडब्ल्यू तक पहुंचने, कोल्ड-चेन इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि के लिए जनसंख्या समूहों की प्राथमिकता जैसे विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की।

ज्ञात हो, वैक्सीन के पहला और दूसरे चरण का परीक्षण और विश्लेषण सफल रहा है और अब तीसरे चरण का परीक्षण शुरु किया जा रहा है।

पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल में करीब एक हजार वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी गई थी। इस वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण भारत में 25 केंद्रों में 26,000 लोगों के साथ किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...