प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। आज उनकी रैली सासाराम में हो रही है। नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई, बिहार में केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया।
केंद्र सरकार की मदद से 500-500 बेड का कोरोना अस्पताल का निर्माण किया गया है। राशनकार्डधारियों को 1-1 हजार रुपए की सहायता दी गई। जिसकी भी कोरोना के कारण मौत होती है उसे राज्य सरकार ने 4 लाख रुपए की सहायता दी है।
– श्री @NitishKumar जी pic.twitter.com/xMBLFB0OaI
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 23, 2020
केंद्र सरकार की मदद से 500-500 बेड का कोरोना अस्पताल का निर्माण किया गया है। राशनकार्डधारियों को 1-1 हजार रुपए की सहायता दी गई। जिसकी भी कोरोना के कारण मौत होती है उसे राज्य सरकार ने 4 लाख रुपए की सहायता दी है।
केंद्र सरकार ने कोरोना के समय जो सहायता दी वो आप सभी को मालूम है। केंद्र सरकार के सहयोग से बाहर फंसे श्रमिकों को लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई गईं।
– श्री @NitishKumar जी
1/2 pic.twitter.com/HCWkOeUKvr— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 23, 2020
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने कोरोना के समय जो सहायता दी वो आप सभी को मालूम है। केंद्र सरकार के सहयोग से बाहर फंसे श्रमिकों को लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई गईं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम रैली में अपना संबोधन भोजपुरी भाषा में शुरू किया. पीएम ने सबसे पहले रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी।
आज रोहतास के साथ-साथ आस-पास के अन्य जिलों के साथी भी यहां आए हैं।
तकनीक के माध्यम से काफी साथी और NDA के उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े हैं।
मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं।
– पीएम @narendramodi #BiharWithNamo pic.twitter.com/iXz0M9maBJ
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
उन्होंने कहा, आज रोहतास के साथ-साथ आस-पास के अन्य जिलों के साथी भी यहां आए हैं। तकनीक के माध्यम से काफी साथी और NDA के उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े हैं। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं।
मैं बिहार के लोगों को इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला करने के लिए बधाई देना चाहता हूं।
कोरोना से बचने के लिए तेजी से जो फैसले लिए गए हैं, जिस तरह बिहार के लोगों ने काम किया,
नीतीश जी के लोगों ने, NDA सरकार ने काम किया उसके नतीजे आज दिख रहे हैं। #BiharWithNamo pic.twitter.com/9DtkNQBJhe
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
आगे उन्होंने कहा, मैं बिहार के लोगों को इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। कोरोना से बचने के लिए तेजी से जो फैसले लिए गए हैं, जिस तरह बिहार के लोगों ने काम किया, नीतीश जी के लोगों ने, NDA सरकार ने काम किया उसके नतीजे आज दिख रहे हैं।
बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे: पीएम @narendramodi #BiharWithNamo pic.twitter.com/TGqYr0rsui
— BJP (@BJP4India) October 23, 2020
आरजेडी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे।